Patanjali Tejus Tailum Ke Fayde: आज के समय मे हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है और वह इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह की दवाइयों का इस्तेमाल करता है। बाल झड़ना आजकल एक आम समस्या हो गई है जो न केवल अधिक उम्र वालों मे बल्कि बच्चो मे भी देखने को मिल जाती है। इसलिए आज के समय मे बाज़ारो मे कई ऐसे ऑइल है जो इस समस्या से छुटकारा तो दिला सकते है लेकिन उनमे केमिकल की मात्रा अधिक होने के कारण उनके कई प्रकार के नुकसान भी है, इसलिए लोग उन्हे लगाना ज्यादा पसंद नही करते है और केमिकल वाले ऑइल से दूर रहना ही पसंद करते है।
जैसे की हम सभी जानते है जब भी बालो को पोषण देने की बात आती है तो हेयर ऑइल हमेशा से ही एक विश्वसनीय स्रोत रहा है। बालो की शक्तियों और मात्रा को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से अलग-अलग जरूरतों के अनुसार तेल बनाए जाते है। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक तेल के बारे मे बताने वाली है जिससे न सिर्फ बालो की समस्या से छुटकारा मिलता है बल्कि बालो के अलावा जोड़ो मे दर्द, मांसपेशियों मे दर्द इनके अलावा भी कई समस्याओ मे इस तेल का उपयोग किया जा सकता है। हम बात कर रहे है ‘पतंजलि तेजस तैलम ऑइल’ की तो चलिये जानते है इस ऑइल के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकरी।
पतंजलि तेजस तैलम क्या है?
पतंजलि तेजस तैलम एक आयुवेदिक तेल है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से त्वचा और बालो के लिए किया जाता है। यह तेल प्राकृतिक जड़ी-बूटियों, औषधियों और तेलों के मिश्रण से बनाया जाता है जिसका उद्देश्य बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के साथ त्वचा को स्वस्थ रखना है। इस तेल मे नारियल तेल, अलसी का तेल और अन्य पोषक तत्व शामिल किए जाते है जो बालो और त्वचा की देखभाल मे काफी सहायक माने गए है।
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल के नियमित उपयोग से बालो की ग्रोथ बढ़ाने, डेंड्रफ कम करने और त्वचा को स्वस्थ बनाने मे मदद मिलती है, इसे तेल को आमतौर पर मसाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। पतंजलि तेजस तैलम ऑइल के कई सारे फायदे है जिनके बारे मे विस्तार पूर्वक जानकरी आप नीचे देख सकते है।
पतंजलि तेजस तैलम के फायदे (Patanjali Tejus Tailum Ke Fayde in Hindi)
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल मुख्य रूप से बालो और त्वचा के लिए बनाया गया है लेकिन इसमे मौजूद प्राकृतिक जड़ी-बूटियां दर्द से संबधित परेशानियों मे भी काफी सहायक है, तो चलिये जानते है पतंजलि तेजस तैलम ऑइल के फायदे:-
1. बालों मे मिलते है कई लाभ
यह तेल बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देता है, इसमे मौजूद पोषक तत्व बालो को घना और स्वस्थ बनाते है। यदि आप इस तेल का इस्तेमाल नियमित रूप से अपने बालो मे करने लग जाये तो आपको बाल झड़ने और टूटने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
2. डैंड्रफ को कम करने मे मदद
यदि आप डैंड्रफ से परेशान है तो आपको इस तेल को जरूर अपने बालो मे लगाना चाहिए क्योंकि यह स्कैल्प की सफाई करता है जिससे डैंड्रफ को कम करने मे काफी मदद मिलती है, इससे बालो की जड़ो मे नमी बनी रहती है। अगर आपके स्कैल्प मे खुजली है तो उसे कम करने मे यह तेल आपको काफी मदद कर सकता है।
3. त्वचा की देखभाल
यह तेल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा मे नमी बनी रहती है और वह कोमल बनती है।
इसके अलावा यह त्वचा मे हो रही जलन और सूजन को कम करने मे भी काफी मदद करता है।
4. दर्द निवारण
इस तेल से यदि आप मसाज करते हो तो मसाज के दौरान यह तेल मांसपेशियों के दर्द और तनाव को कम करने मे काफी मदद करता है।
इस तेल के नियमित उपयोग से जोड़ो के दर्द मे भी काफी आराम मिलता है।
पतंजलि तेजस तैलम के दुष्प्रभाव (Patanjali Tejus Tailum Side Effects in Hindi)
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल कुछ दुष्प्रभाव है, जो की कुछ इस प्रकार है:-
1. एलर्जी: कुछ लोगो को इस तेल मे शामिल जड़ी-बूटियों से एलर्जी हो सकती है, इसलिए यदि आपको इसके इस्तेमाल करने से खुजली, लालिमा या जलन जैसा कुछ भी फील हो तो इसक इस्तेमाल आपको तुरंत बंद कर देना है।
2. ओवरयूज: इस तेल के अत्यधिक उपयोग करने से आपके बालो मे चिपचिपापैन आ सकता है, जिससे बालो की प्राकृतिक चमक कम हो सकती है।
3. पेट की समस्या: अगर कोई व्यक्ति इस तेल को गलती से निगल लेता है, तो उसे पेट की समस्या हो सकती है इसलिए इसे हमेशा बाहरी उपयोग के लिए ही रखे।
ये भी पढे:सूरजमुखी तेल के फायदे और नुकसान (Surajmukhi Tel Ke Fayde)
पतंजलि तेजस तैलम मे पाये जाने वाले पोषक तत्व
पोषक तत्व | लाभ |
नारियल का तेल | बालो मे नमी प्रदान करना |
आमला | विटामिन C का स्त्रोत है जो बालो की ग्रोथ को बढ़ता है |
नींबू | मानसिक स्वास्थ्य सुधरता है और बालो को झड़ने से रोकता है |
तुलसी | डैंड्रफ को कम करता है |
जतामांसी | तनाव कम करता है |
अलसी का तेल | बालो और त्वचा के लिए फायदेमंद |
घी | त्वचा को पोषण और मुलायम बनाता है |
विटामिन E | बालो और त्वचा को चमकदार बनाता है |
ब्रम्ही | मानसिक स्वास्थ्य को सुधरता है |
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल को इस्तेमाल करने का तरीका
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल को इस्तेमाल करना काफी आसान है, नीचे आप इसे इस्तेमाल करने के कुछ तरीको के बारे मे देख सकते है:-
1. बालो के लिए: बालो के लिए रात मे इसका इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद माना गया है। इसलिए सबसे पहले आपको अपने बालो को धो लेना है और फिर आपको तेल को अपने बालो मे लगाना शुरू करना है आपको ध्यान रखना है की तेल आपके बालो मे सही से लगा है या नही फिर आप तेल को रातभर के लिए बालो मे छोड़ सकते है और सुबह उठकर आपको शैंपू से अपने बालो को धो लेना है।
2. त्वचा के लिए: त्वचा के लिए आपको तेल को हल्की मात्र मे अपनी त्वचा पर लगाना है और मालिश करनी है, ओर फिर उसे कुछ समय के लिए छोड़ दे ताकि त्वचा इसे अवशोषित कर सके।
3. मसाज के लिए: यदि आप इस तेल से मसाज करना चाहते है तो आपको पहले तेल को हल्का गर्म कर लेना है और फिर आप अपने हाथो या किसी दूसरे से अपने शरीर की मसाज करवा सकते है।
क्या यह सभी त्वचा प्रकारों के लिए सुरक्षित है?
पतंजलि तेजस तैलम ऑइल एक हल्का तेल है, जो ऑयली त्वचा, सुखी त्वचा एंव सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त माना गया है। हालांकि, इस तेल का अधिक मात्रा मे उपयोग करने से बचना चाहिए ताकि आपकी त्वचा चिपचिपी न लगे। इस तेल मे प्राकृतिक जड़ी-बूटियां और तेल शामिल है, जो आमतौर पर त्वचा के लिए अच्छे होते है। इस तेल मे शामिल नारियल और तिल का तेल विशेष नमी प्रदान करने के मे सहायक होते है।
इस तेल को रात मे लगाना चाहिए या दिन मे?
इस तेल का उपयोग दोनों समय किया जा सकता है। आप अपनी त्वचा की जरूरत और दिनचर्या के अनुसार इसे दिन या रात मे लगा सकते है, लेकिन संभव हो, तो रात मे लगाना आपके लिए अधिक फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि रात के समय त्वचा अधिक सक्रिय रहती है और खुद को मरम्मत करती है इसलिए रात मे इस तेल को लगाने से त्वचा को अधिक पोषण मिलता है।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1. पतंजलि तेजस तैलम ऑइल के मुख्य घटक क्या है?
Answer – इस तेल मे विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां और तेल होते है, जैसे की नारियल का तेल, अलसी का तेल औ अन्य पौधो के अर्क।
Q2. पतंजलि तेजस तैलम ऑइल को कितनी बार इस्तेमाल करना चाहिए?
Answer – इस तेल को सप्ताह मे 2-3 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, लेकिन अपनी आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया या घटाया भी जा सकता है।
Q3. पतंजलि तेजस तैलम ऑइल को कहाँ से खरीदे?
Answer – इस तेल को आप पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट या पतंजलि के रिटेल (ऑफलाइन) स्टोर से भी खरीद सकते है।
Dr. Radhika ने अपनी B.A.M.S की पढ़ाई अहेमदाबाद से की हैं और साथ उन्होंने अलग से Beauty Specialist का कोर्स किया हैं जो अपनी skill एवं पढ़ाई के साथ लोगों तक स्किन केयर एवं हेर से संबंधित helpful जानकारी प्रदान करने में सक्षम हैं।
1 thought on “पतंजलि तेजस तैलम के फायदे, नुकसान एंव इस्तेमाल करने का तरीका”