कीओ कार्पिन हेयर ऑयल के फायदे, नुकसान और लगने का तरीका

बालों को स्वच्छ रखने और मजबूत रखने लिए सिर में तेल को लगाना बेहद फायदेमंद होता हैं। अगर आप के बाल कमजोर हैं तो आज से ही कीओ कार्पिन हेयर तेल का इस्तेमाल करना चालू कर देना चाहिए । आज लेख में हम बालों की समस्या के लिए keo karpin hair oil ke fayde क्या , कीओ कार्पिन हेयर तेल के नुकसान क्या हैं , कीओ कार्पिन हेयर तेल में कौन कौन सी सामग्रियाँ और कीओ कार्पिन हेयर तेल को बालों में कैसे लगाना हैं इन सभी विशेष टोपिकों पर बात करने वाले हैं। इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ।

कीओ कार्पिन हेयर तेल क्या हैं

कीओ कार्पिन हेयर तेल एक हेयर केयर प्रोडक्ट हैं यह भारत की नंबर 1 कंपनी Carpin Health Care Pvt. Ltd. द्वारा निर्मित किया गया हैं । इस तेल में अवला , नीम , मिनरल तेल , ओलिव तेल और जैतून का तेल इन सभी प्राक्रतिक सामग्रियों को मिलकर बनाया गया हैं। यह बालों को की कई सारी प्रकार की समस्या को दूर करने में मदद करता हैं। इस तेल में विटामिन E का प्रमाण काफी ज्यदा होता हैं। इस तेल को पुरे रात के लिए भी लगाना काफी फायदे रहता हैं। यह बालों को पोषण देने में मदद करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है। तो चलिए जानते हैं की कीओ कार्पिन हेयर तेल क्या क्या फायदे हैं।

कीओ कार्पिन हेयर तेल के फायदे ( keo karpin hair oil ke fayde )

कीओ कार्पिन के बालों के लिए विशेष और कई सारे प्रकार के फायदे हैं इनमें से कुछ मुख्य फायदे हैं जिसके बारे में निचे निमलिखित विस्तार में बताया हुवा हैं।

1.बालों को मुलायम करने में

काफी सारी लड़कियों का खाब होता हैं की काश उनके भी बाल छोटे बच्चों के बाल जैसे मुलायम होते तो कितना अच्छा होता अगर ओप भी कीओ कार्पिन हेयर तेल का उपयोग करते हैं तो आपके भी बाल छोटे बच्चों के जैसे मुलायम हो सकते हैं। इस तेल का नियमित इस्तेमाल करने से बाल पहले से काफी मुलायम हो जाते हैं।

2.डैंड्रफ में

यह बालों को मुलायम करने के साथ साथ यह डैंड्रफ को भी कम करने के लिए काफी अच्छे तेल के तौर पर मददरूप होता हैं। इसमें अवला और मिनरल तेल शामिल होता हैं जो बालों में होने वाले डैंड्रफ को नियंत्रण करता हैं।

3.बालों झड़ने से रोकने में

आज कल की यग लड़कियों में बालों के झड़ने की समस्या काफी ज्यदा देखने को मिलती हैं । बालों के झदने के कारण वेह काफी ज्यदा परेशान रहती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप को कीओ कार्पिन तेल का इस्तेमाल करना चाहिए क्यू की इसमें नीम होता हैं जो बालों की झड़ने की परेशानी को कम करता हैं।

4.बालों की वृद्धी में

कई सारे लोगो को बालों की वृद्धी काफी कम होती हैं। यह समस्या एक आम प्रकार की हैं इस समस्या को दूर करने के लिए आप कीओ कार्पिन हेयर तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं । इस तेल का नियमित उपयोग करने से बालों की वृद्धी काफी बढ़ जाती हैं।

5.कीओ कार्पिन हेयर तेल के अन्य फायदे

  • कीओ कार्पिन हेयर तेल बालों की मजबूती के लिए काफी फायदेमंद हैं।
  • यह डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करता हैं।
  • इस तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में शामिल होता हैं।
  • यह बालों के विकास को भी बढ़ाने में मदद करता हैं।
  • सभी प्रकार के बालों के लिए उपयोगी हैं।

ये भी पढ़े : Mukta Vati Ke Fayde

कीओ कार्पिन हेयर तेल के नुकसान

कीओ कार्पिन हेयर तेल के कई सारे फायदों के साथ साथ इसके कुछ सामान्य नुकसान भी हो सकते हैं। कीओ कार्पिन हेयर तेल के नुकसान के बारे में निचे बताया गया हैं।

1.एलर्जी

एलर्जी की समस्या यह एक आम प्रकार की समस्या हैं यह सभी लोगो किसी ना किसी चीजों से होते हैं। इसी लिए किसी भी तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार यह देख लेना हैं की इसमें कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं। इसी तरह से कीओ कार्पिन हेयर तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार यह देख लेना हैं की इसमें कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं ताकि बाद में एलर्जी ना हो सके।

कीओ कार्पिन हेयर तेल और अन्य तेल की तुलना

विशेषताकीओ कार्पिन हेयर तेलअन्य तेल
मुख्य घटकअवाला , जोजोबा तेल, नारियल तेलजड़ी-बूटियाँ, आंवला, शिकाकाई
बालों के लिए लाभबालों की जड़ों को पोषण देनाबालों को मजबूत करने में
प्राकृतिक तत्वहाँनहीं
कीमतमध्यममहंगा

कीओ कार्पिन हेयर तेल को कैसे लगाना हैं

कीओ कार्पिन हेयर तेल के कई सारे प्रकार के ले लाभ हैं इन सभी लाभों को इस्तेमाल करने के लिए आपको इस तेल को सही तरीके से लगाना पड़ता हैं। कीओ कार्पिन हेयर तेल को कैसे लगाना हैं यह निचे बताया गया हैं।

  • तेल को बालों में लगाने से पहले एक बार बालों को अच्छी तरह से सामान्य शैम्पू से बालों को धो लें और सुखा लेना हैं।
  • कीओ कार्पिन हेयर तेल को उचित मात्रा में हाथों में लेना हैं।
  • अगर आप गर्म तेल को बालों में लगाना पसंद करते हैं तो कीओ कार्पिन तेल को हल्का सा गर्म कर सकते हैं।
  • तेल को अपने सिर के बीच की स्कैल्प पर लगाएं। फिर, अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे इसे पूरे सिर की त्वचा पर फैलाएं।
  • इस तेल को बालों की लबाई में भी लगाना हैं ताकि बालों की लबाई भी तेजी से बढ़ सके ।
  • तेल को बालों में कम से कम 25-30 मिनिट तक बालों में रहने देना हैं।
  • अंत में बालों को सामान्य शैम्पू से धो लेना हैं और बालों को मुलायम तौंवएँ से सुखा लेना हैं।

कीओ कार्पिन हेयर तेल में कौन कौन सी सामग्रियाँ

कीओ कार्पिन हेयर तेल को कई सारी सामग्रियों को मिलाकर बनाया जाता हैं इनमें से कुछ मुख्य सामग्रियाँ हैं जिसके बारे में निचे बताया हुवा हैं।

अवला : यह बालों को काफी कम समय में मजबूत करता हैं ।
मिनरल तेल : यह बालों की नमी बनाए रखता हैं।
नीम : यह डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करता हैं ।
ओलिव तेल : यह सिर की त्वचा को ठंडा बनाए रखता हैं।
जैतून का तेल : यह बालों को मुलायम बनाने के लिए उपयोग किया जाता हैं।

कीओ कार्पिन हेयर तेल से जुडी सावधानियाँ

कीओ कार्पिन हेयर तेल का उपयोग करते समय कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी होता हैं। कीओ कार्पिन हेयर तेल से जुडी सावधानियों के बारे में निचे बताया गया हैं।

  • अगर आप इस तेल का उपयोग पहली बार कर रहे हैं तो पहले त्वचा एक छोटे से भाग में पैच टेस्ट करके देख लेना हैं उसके बाद इस्तेमाल करना हैं।
  • कीओ कार्पिन हेयर तेल का उचित मात्रा में ही उपयोग करना हैं।
  • तेल को बालों में लगते समय यह ध्यान रखना हैं तेल आखों में ना चला जाए अगर आखों में चला जात हैं तो आखों को तुरंत पानी से धो लेना हैं।
  • कीओ कार्पिन हेयर को छोटे बच्चों की पोहंच से दूर रखना हैं।
  • इस तेल को ठंडी और सुखी जगह पर रखना हैं।

FAQs- कीओ कार्पिन हेयर तेल सबंधित कुछ प्रश्न-उत्तर

कीओ कार्पिन हेयर तेल की कीमत क्या हैं ?

कीओ कार्पिन हेयर तेल की कीमत 90-110 रुपे के आसपास बाजार में किसी भी जनरल स्टोर या मेडिकल में आसानी से मिल जाएगा ।

कीओ कार्पिन हेयर तेल बच्चों के लिए सुरक्षित हैं ?

जी नहीं , कीओ कार्पिन हेयर तेल का छोटे बच्चों के बालों में लगाना सुरक्षित नहीं हैं ।

क्या कीओ कार्पिन हेयर तेल का उपयोग रात में किया जा सकता है?

हाँ, आप कीओ कार्पिन हेयर तेल को रातभर के लिए छोड़ सकते हैं। रातभर तेल लगाने से बालों को अच्छे से पोषण मिलता है।

Leave a Comment