बिकासुल कैप्सूल के फायदे और सेवन करने का तरीका

आज कल के यंग लड़कों .मांसपेशियों और हड्डियों काफी समस्या रहती हैं यह समस्या शरीर में विटामिन्स की कमी के कारण होता हैं। इसी लिए विटामिन्स की कमी को पूरा करने लिए आज के लेख में Bikasul Capsule Ke Fayde क्या हैं , बिकासुल कैप्सूल के नुकसान क्या हैं , बिकासुल कैप्सूल में कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं और बिकासुल कैप्सूल का सेवन कैसे करना हैं इन सभी विशेष टोपिकों के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसी लिए बिकासुल कैप्सूल से जुडी किसी भी खास प्रकार की जानकारी छुट ना जाए इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ।

बिकासुल कैप्सूल क्या हैं

बिकासुल कैप्सूल एक आयुर्वेदिक दवाई हैं यह भारत की जानी मानी बिकास आयुर्वेद कंपनी के द्वरा इस कैप्सूल को बनाने में आया हैं । इसमें थायमिन मोनोनाइट्रेट , राइबोफ्लेविन , बायोटिन U.S.P. और विटामिन B12 जैसे मुख्य घटक शामिल हैं जो पाचन तंत्र, पेट संबंधी समस्याओं, और आंतरिक विकारों को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इस कैप्सूल का उपयोग अन्य शारीरक समस्याओं के लिए भी किया जाता हैं। बिकासुल कैप्सूल का रोजाना उपयोग करने से विटामिन्स की कमी को भी पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की बिकासुल कैप्सूल के क्या क्या फायदे हैं।

बिकासुल कैप्सूल के फायदे (Bikasul Capsule Ke Fayde)

बिकासुल कैप्सूल के शारीरक कई सारे प्रकार के फायदे हैं इनमें से कुछ मुख्य फायदे हैं जिसके बारे में निचे निमलिखित विस्तार में बताया हुवा हैं।

1.विटामिन्स की कमी में

काफी सारे लोगो के शरीर में विटामिन्स की कमी होती हैं जिसके बालों और त्वचा की समस्या हो जाती हैं। बिकासुल कैप्सूल में कई सारे विटामिन्स मौजूद होते हैं जैसे की विटामिन B12 , विटामिन E और अन्य विटामिन भी शामिल करके बनाया गया हैं। अगर आपको भी विटामिन्स की कमी हैं तो आज से ही बिकासुल कैप्सूल का सेवन करना चालू कर देना चाहिए ।

2.पाचन में

बिकासुल कैप्सूल विटामिन्स की कमी तो पूरा करता है उसके साथ साथ यह कैप्सूल पाचन से जुडी समस्यों को भी दूर करने में मदद करता हैं।बिकासुल कैप्सूल में विभिन्न हर्बल तत्व होते हैं, जो पाचन तंत्र को सुधारने में सहायक होते हैं। ये घटक पेट की समस्याओं को नियंत्रित करने और पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

3.जीभ दर्द में

कई बार गर्म भोजन या अन्य कारण से हमारे जीभ में बहुत ज्यदा दर्द होने लगता हैं। जीभ के दर्द दूर करने के लिए आप बिकासुल कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिकासुल कैप्सूल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) गुण जीभ की सूजन और जलन को कम करने में मदद करता हैं जिससे जीभ का दर्द कम हो जाता हैं।

4.किडनी और लीवर के लिए

किडनी और लीवर हमारे शरीर के 2 महत्वपूर्ण अंग हैं जो शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने जाना जाता हैं। किडनी और लीवर की सामान्य समस्या के लिए बिकासुल कैप्सूल का सेवन करने से काफी फायदा मिलाता हैं। बिकासुल कैप्सूल का सेवन किडनी और लीवर की सुरक्षा में मदद करता है।

5.सुजन में

गर्मियों के मौसम में पौरों की पैरों के निचले हिस्से में हल्की सूजन होना आम बात है, खासकर यदि व्यक्ति बहुत अधिक खड़ा रहता है या चलता है। सुजन की समस्या के इलाज के लिए बिकासुल कैप्सूल एक आयुर्वेदिक उपाय हो सकता हैं। बिकासुल कैप्सूल में कई ऐसे तत्व हैं जो सुजन को नियंत्रण करने में मदद करता हैं।

6.मांसपेशियों और हड्डियों के लिए

अक्सर काफी सारे लोगो के शरीर में कैल्शियम की कमी होती हैं जिसके कारण उनकों कई सारे समस्या होते हैं खास कर मांसपेशियों और हड्डियों की इस समस्या से वेह काफी परेशान भी रहते हैं। मांसपेशियों और हड्डियों के दर्द को कम करने के लिए आप बिकासुल कैप्सूल का सेवन कर सकते हैं। यह तत्व रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देते हैं और हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं।

ये भी पढ़े : keo karpin hair oil ke fayde

बिकासुल कैप्सूल के नुकसान

बिकासुल कैप्सूल के कई सारे फायदों के साथ साथ इस के कुछ सामान्य नुकसान भी हो सकते हैं । बिकासुल कैप्सूल के सामान्य नुकसान के बारे में निचे बताया गया हैं ।

1.एलर्जी

एलर्जी की समस्या यह एक आम प्रकार की समस्या हैं यह सभी लोगो को होती हैं । इसी लिए किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले एक बार यह देख लेना हैं की इसमें कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं । इसी तरह से बिकासुल कैप्सूल का सेवन करने से पहले एक बार यह देख लेना हैं की इसमें कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं ताकि बाद में एलर्जी ना सकें ।

2.अन्य दवाओं के साथ

कई सारे लोगो को किडनी की , हदय की , सिर दर्द की और मधुमेह जैसे अन्य दवाई का सेवन भी करते हैं। इन सभी दवाओं के साथ में बिकासुल कैप्सूल का सेवन करने से सामान्य या गंभीर नुकसान हो सकता हैं इस लिए बिकासुल कैप्सूल को अन्य दवाओं के साथ सेवन नहीं करना हैं ।

बिकासुल कैप्सूल और अन्य कैप्सूल की तुलना

विशेषताबिकासुल कैप्सूलअन्य कैपसूल
मुख्य घटकविटामिन B12 और थायमिन मोनोनाइट्रेटमैग्नेशियम और विभिन्न
लाभ ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के साथ इस के अन्य कई लाभ हैंकैप्सूल के ऊपर निर्भर करता हैं
साइड इफेक्ट्सनहींनहीं
कीमतमध्यममहंगी

बिकासुल कैप्सूल का सेवन कैसे करना हैं

बिकासुल कैप्सूल के कई सारे लाभ हैं इन सभी लाभ तभी मिलता हैं जब इस कैप्सूल का सेवन सही तरीके से करना पड़ता हैं । बिकासुल कैप्सूल का कैसे सेवन करना हैं यह निचे बताया हुवा हैं ।

  • आमतौर पर बिकासुल कैप्सूल का दिन में 1-2 कैप्सूल का ही सेवन करना सही रहता हैं ।
  • इस कैप्सूल को खाना खाने के 30 मिनिट बाद पानी के साथ सेवन करना हैं।
  • बिकासुल कैप्सूल को दूध के साथ भी सेवन कर सकते हैं।
  • यदि आप किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हैं , तो बिकासुल कैप्सूल को उसके 1 घंटे बाद ही सेवन करना हैं।

बिकासुल कैप्सूल में कौन कौन सी सामग्रियाँ हैं

बिकासुल कैप्सूल में कई सारी विशेष सामग्रियों को शामिल करके बनाया गया हैं। इनमें से कुछ मुख्य सामग्रियों के बारे में निचे टेबल के माध्यम से समझाया गया हैं ।

सामग्री का नामलाभमात्रा
थायमिन मोनोनाइट्रेटयह शरीर में विटामिन B1 की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता हैं10Mg
राइबोफ्लेविन यह त्वचा के अंदर की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता हैं10Mg
विटामिन B12यह शरीर में उर्जा का प्रमाण को बढ़ता हैं15Mcg
बायोटिन U.S.P.यह नाखुनो को मजबूत करने में मदद करता हैं100Mcg
फोलिक एसिडफोलिक एसिड गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है1.5Mg

बिकासुल कैप्सूल से जुडी सावधानियाँ

बिकासुल कैप्सूल का सेवन करते समय कुछ विशेष सावधानियों के बारे में आप को पता हो चाहिए । बिकासुल कैप्सूल से जुडी कुछ संभावित सावधानियों के बारे में निचे बताया गया हैं।

  • बिकासुल कैप्सूल का उपयोग करने से पहले एक बार यह देख लेना हैं की इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री कौन सी हैं ताकि बाद में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।
  • बिकासुल कैप्सूल को डॉक्टर के द्वरा बताए डोज के हिसाब से ही सेवन करना हैं।
  • इस कैप्सूल को गर्भवित महिला बिना डोक्टर की सलाह लिए बिना भी सेवन कर सकती हैं।
  • यदि आपको किडनी, लीवर, हृदय या मानसिक समस्याओं का इतिहास है, तो विकासुल का सेवन करते समय सावधानी बरतें।
  • बिकासुल कैप्सूल के साथ में शराब का सेवन नहीं करना हैं।
  • इस कैप्सूल के सेवन के बाद किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर के पास चले जाना हैं।

FAQs- बिकासुल कैप्सूल सबंधित कुछ प्रश्न-उत्तर

Q1.विकासुल कैप्सूल की कीमत क्या हैं ?

बिकासुल कैप्सूल की कीमत 60-100 रुपे के आसपास किसी भी मेडिकल स्टोर में से आसानी से मिल जाएगी।

Q2.बिकासुल कैप्सूल बच्चों के लिए सुरक्षित हैं ?

बड़े बच्चों के लिए यह सुरक्षित हो सकता है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए चिकित्सक की सलाह आवश्यक है।

Q3.क्या इसे लंबे समय तक लिया जा सकता है ?

लंबे समय तक सेवन से पहले चिकित्सक से परामर्श करें, क्योंकि अत्यधिक सेवन से दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

Leave a Comment