स्टेमिना बढ़ाने के साथ झंडू केसरी जीवन के के मिलते हैं कई फायदे

कई लोग थकान कमजोरी अनिंद्रा और कई सारी समस्याओ का सामना करते रहते हैं ऐसे में उन्हें आयुर्वेदिक दवाई की तलाश रहती हैं और वे समझ नहीं पाते हैं के कौनसी आयुर्वेदिक औषधि उनके लिए फायदेमंद रहेगी। ऐसे में उनका कई बार झंडू केसरी जीवन के बारे में वे सोचते हैं के सायद यह औषधी उनके लिए लाभकारी हो सकती हैं और इसके लाभ क्या हैं। 

इस आर्टिकल में हम Zandu Kesari Jivan Ke Fayde क्या हैं, झंडू केसरी जीवन के नुकसान क्या हैं इसमें उपयोग होने वाली सामग्री क्या हैं, इसे सेवन में लेने का सही तरीका क्या हैं इसकी जानकारी विस्तार से प्राप्त करेंगे। 

झंडू केसरी जीवन क्या हैं?

झंडू केसरी जीवन एक आयुर्वेदिक औषधी हैं जो झंडू ब्रांड द्वारा तैयार की गयी हैं इस औषधी में केसर और आमला के साथ अन्य 16 जडीबुटी का मिश्रण हैं जो स्टेमिना बढाने के लिए और कई तरह के शारीरिक लाभ प्रदान करने में मददरूप हैं। झंडू केसरी आसानी से हम आयुर्वेदिक शॉप से या ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस औषधी के कई प्रकार के शारीरिक लाभ हैं जो निचे विस्तार से बताये गए हैं। 

झंडू केसरी जीवन के फायदे क्या हैं? (Zandu Kesari Jivan Ke Fayde In Hindi)

झंडू केसरी जीवन के फायदे निम्न्त्लिखित हैं। (Zandu Kesari Jivan Benefits In Hindi)

  1. स्टेमिना बढ़ाये
  2. थकान कमजोरी दूर करे
  3. पोषण की कमी
  4. कैल्शियम की कमी दूर करे
  5. यंग लोगो की तरह एनर्जी प्रदान करे
  6. हड्डियों को मजबूत बनाये
  7. इम्युनिटी बढ़ाये

1.स्टेमिना बढ़ाये

कमजोर स्टेमिना हमारा ना तो काम में मन लगने देता हैं ना ही किसी और चीज में।  कमजोर स्टेमिना हमारा यौन प्रदर्शन भी कम कर देता हैं इसके अलावा इसकी वजह से हम हमेशा खुद को कमजोर महसूस करते हैं।  झंडू केसरी जीवन में मौजूद ताकतवर जदिबुतियाँ जैसे केसर और पर्ल आपके स्टेमिना को बढाने में लाभकारी हैं। 

2.झंडू केसरी जीवन के दुष्प्रभाव

झंडू कारी जीवन में मौजूद केसर, मोती और आमला थकान कमजोरी को ठीक करने के लिए काम करती हैं।  जो स्त्री एवं पुरुष थकान चक्कर आना कमजोरी आदि समस्या से जुज़ रहे हैं उनके लिए ये औषधी मददरूप हैं।  झंडू केसरी जीवन से आपके शारीर में ताकत बढती हैं और आप हमेशा एक्टिव महसूस करते हैं। 

3.पोषण की कमी

पोषण की कमी बहूत सारी समस्याएं पैदा करती हैं जैसे बीमार पड़ जाना, त्वचा में संक्रमण, बालों का कमजोर होना और अन्य कई साड़ी समस्या पोषण की कमी से उत्पन होती हैं। 

झंडू केसरी जीवन में मजूद केसर, आमला और मोती आपके पोषण को सही रखते हैं और आपके शारीर में आवश्यक पोषक तत्व बनाते हैं। 

4.कैल्शियम की कमी दूर करे

कैल्शियम की कमी से पैर दर्द जोड़ो मंद दर्द और हड्डियों में दर्द होने की संभावना होती हैं। अगर कैल्शियम की कमी वाले लोग झंडू केसरी जीवन का सेवन करते हैं तो उन्हें कुछ ही दिनों में अपना कैल्शियम नोरमल रेंज में देखने को मिलता हैं।

इसके सेवन से कैल्शियम सही होने के बाद उन्हें पैरो में या हड्डियों में दर्द होने की समस्या नहीं होती हैं।

5.यंग लोगो की तरह एनर्जी प्रदान करे

झंडू केसरी जीवन में मौजूद केसर और अन्य जड़ी बूटियाँ किसी भी आयु वर्ग के लोगो को यंग (जवान) व्यक्ति की तरह उर्जा देती हैं और एनर्जी के कारण वे खुद को दिन भर काम में शक्रिय और फोकस रख पाते हैं साथ ही उनका यौन स्वास्थ्य भी सुधरता हैं।

6.हड्डियों को मजबूत बनाये

कमजोर हड्डियों के कारण शरीर में बहूत दर्द रहता हैं इन्हें मजबूत बनाने के लिए एक सही आयुर्वेदिक औषधी की आवश्यकता होती हैं। zandu केयर ने लोगो की हड्डियों मजबूत बनाने के लिए झंडू केसरी जीवन का निर्माण किया हैं। इसके सेवन से हड्डियाँ मजबूत होती हैं।

7.इम्युनिटी बढ़ाये

रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी अगर सही ना हो तो हमें कई तरह के रोगों का सामना करना पड़ता हैं और नोर्मल बुखार भी ठीक होने में काफी समय ले लेता हैं। इसलिए अच्छी इम्मुनिटी पॉवर होना जरुरी हैं। झंडू केसरी जीवन के सेवन से आपकी इम्युनिटी पॉवर भी अच्छी होती हैं।

ये भी पढे:झंडू पंचारिष्ठ सिरप के फायदे, नुकसान एंव उपयोग संबंधी जानकारी और सूरजमुखी तेल के फायदे और नुकसान

झंडू केसरी जीवन के नुकसान

झंडू केसरी जीवन झंडू द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक औषधी हैं जिसका सेवन करना बेहद सुरक्षित रहता हैं। रिसर्च में इस औषधी से संबंधित किसी भी दुष्प्रभाव की सूचना नहीं मिली हैं। किन्तु सलाह दी जाती हैं के इस औषधी का सेवन अपनी उम्र और लिंग के अनुसार सही मात्रा में करे और इससे संबंधित अगर किसी सामग्री से आपको एलर्जी हैं तो इसका सेवन करने से बचे। हमने निचे इसमें उपयोग में ली गयी सामग्री की जानकारी दी हैं।

झंडू केसरी जीवन की सामग्री

झंडू केसरी जीवन में केसर के साथ कई अन्य सामग्री उपयोग में ली गयी हैं जो इस प्रकार हैं।

सामग्री
केसर: स्किन के लिए और स्टेमिना बढाने के लिए फायदेमंद जडीबुटी
पर्ल: इसे मोती कहते हैं जो कैल्सियम और हड्डियों के लिए लाभकारी हैं।
पिपली: यह इन्ग्रेडीएंट पाचन क्रिया को मजबूत करने में लाभकारी हैं।
आमला: पाचन शक्ति सुधारे और पोषक तत्वों से भरपूर।
अश्वगंधा: थकान कमजोरी दूर करे, स्टेमिना बढाए, शारीरिक और यौन दुर्बलता ठीक करे।
इलाइची: यह सामग्री सुगर और कोलेस्ट्रोल को नियंत्रण करने में लाभकारी हैं।
घी: घी पुरुषत्व और थकान कमजोरी एवं all over health के लिए लाभकारी होता हैं।

झंडू केसरी जीवन का सेवन कैसे करे?

झंडू केसरी जीवन का सेवन उम्र और लिंग के हिसाब से सही तरीके से करना चाहिए।

खुराक: रोजाना सुबह 1 से 2 चमच शहद या दूध के साथ झंडू केसरी जीवन का सेवन करना इसकी उचित खुराक हैं।

झंडू केसरी जीवन से संबंधित चेतावनी

झंडू केसरी जीवन के नुकसान से बचने के लिए इससे संबंधित

  • बताई गई मात्रा से अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।
  • हल्के ठंडे से place पर स्टोर करे।
  • गर्भवती महिलाओ को या स्तनपान करने वाली महिलाओ को डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करना चाहिए।
  • अगर इससे कोई अलर्जिक रिएक्शन हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
  • झंडू केसरी के साथ तीखा या मीठा नहीं खाना चाहिए।

FAQs

Q.1 झंडू केसरी जीवन की कीमत क्या हैं?

झंडू केसरी जीवन की कीमत  ₹642 रुपये हैं जो ऑनलाइन की कीमत हो।

Q.2 झंडू केसरी जीवन कहाँ से खरीदे?

इसे zanducare या amazon से खरीद सकते हैं।

Q.3 क्या झंडू केसरी जीवन से calcium की कमी दूर होती हैं?

हाँ झंडू केसरी calcium की मात्रा सही करने में हेल्प करता है और हड़डीओ को मजबूत करता हैं।

1 thought on “स्टेमिना बढ़ाने के साथ झंडू केसरी जीवन के के मिलते हैं कई फायदे”

Leave a Comment