अभी सर्दियों का चल रहा हैं और सर्दियों के मौसम में बालों में बहुत ही ड्राइ और रुसी हो जाती हैं। ऐसे में इस समस्या को हम कैसे ठीक करे यह सवाल आप के मन में चल रहा होता हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज के लेख में हम Patanjali Kesh Kanti Shampoo Ke Fayde क्या हैं , पतंजलि केश कांति शैम्पू के नुकसान क्या हैं , पतंजलि केश कांति शैम्पू क्या हैं ,पतंजलि केश कांति शैम्पू में कौन कौन सी जड़ी-बूटियाँ शामिल हैं और इस शैम्पू का उपयोग कैसे करना हैं इन सभी विशेष प्रकार के टोपिकों पर बात करने वाले हैं।
पतंजलि केश कांति शैम्पू क्या हैं
पतंजलि केश कांति शैम्पू आयुर्वेदिक शैम्पू हैं यह भारत की नंबर 1 कंपनी पतंजलि के द्वारा बनाने में आया हैं। पतंजलि कंपनी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के बनाने में सबसे प्रशिद्ध कंपनी हैं। यह सभी प्रोडक्ट खास प्रकार की कीमती जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनती हैं। इसी तरह से एलोवेरा करकुमा अमाडा , लॉसनिया इमामिया ,बबूल कंसिना, करकुमा लोंगा और टिनोस्पोरा कॉन्फिलिया जैसी विशेष जड़ी-बूटियों को मिलाकर पतंजलि केश कांति शैम्पू को तैयार करने में आया हैं। यह शैम्पू बालों की सफाई करने के साथ साथ बालों से जुडी कई सारे समस्याएँ दूर करने के लिए भी जाना जाता हैं। इस शैम्पू का नियमित उपयोग करने से बालों में प्राकृतिक चमक आती हैं। तो चलिए जानते हैं की पतंजलि केश कांति शैम्पू के फायदे क्या क्या फायदे हैं।
पतंजलि केश कांति शैम्पू के फायदे ( Patanjali Kesh Kanti Shampoo Ke Fayde )
पतंजलि केश कांति शैम्पू के बालों के लिए कई सारे प्रकार के फायदे इनमें से कुछ विशेष और मुख्य फायदे हैं जिसके बारे में निचे पूरी जानकारी के साथ में बताया गया हैं।
1.बालों की सफाई में
अगर आप के भी लबें और घने बालों को सुंदर करना चाहते हैं बालों को पतंजलि केशा कांति शैम्पू का उपयोग करना चाहिए क्यू इस शैम्पू में आंवला, हिना, और रीठा जैसे प्राकृतिक तत्व होते हैं जो बालों को अच्छी तरह साफ करते हैं।
2.बालों को झड़ने से रोकने में
यह शैम्पू बालों की सफाई के साथ साथ यह बालों की झड़ने की समस्या को भी दूर करने में मदद करता हैं। इस शैम्पू में रीठा का शामिल होता हैं जो बालों की झड़ने की समस्या को कम करने के लिए काफी असर कारक जड़ी-बूटी हैं।
3.डैंड्रफ में
कई सारी लडकियों को बालों में बार बार डैंड्रफ की दुविथा हो जाती हैं इस दुविथा का निराकरण के लिए आप को पतंजलि केशा कांति शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शैम्पू में नीम को भी शामिल किया गया हैं और प्राचीन समय से बालों के डैंड्रफ को कम करने के लिए नीम का इस्तेमाल करने में आता हैं।
4.बालों को पोषण देने में
आज कल के यंग युआ और लड़कियों के बालों में पोषण की कमी के कारण बालों से जुडी कई सारी समस्यों का सामना करना पड़ता हैं। इसी लिए बालों की सफाई करने के साथ साथ अगर बालों को पोषण भी देना हैं तो आयुर्वेदिक का प्रशिद्ध पतंजलि केश कांति शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। इस शैम्पू में तुलसी भी शामिल होते हैं जो बालों के पोषण के लिए काफी फायदेमंद होती हैं।
5.पतंजलि केश कांति शैम्पू के अन्य फायदे
- यह शैम्पू को बालों की गहराई से सफाई करने में मदद करता हैं।
- इस शैम्पू से रोजाना ना बालों को धोने से बाल काफी मुलायम हो जाती हैं।
- यह बालों को पोषण देता हैं।
- इसमें एलोवेरा का प्रमाण काफी ज्यदा होता हैं और एलोवेरा बालों के लिए काफी अच्छा होता हैं।
- सभी प्रकार के बालों में इस शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : Charcoal Face Wash Ke Fayde
पतंजलि केश कांति शैम्पू के नुकसान
पतंजलि केश कांति शैम्पू के कई सारे फायदों के साथ साथ कुछ सामान्य नुकसान भी हो सकते हैं। इसी लिए पतंजलि केश कांति शैम्पू से जुड़े सामान्य नुकसान के बारे में निचे बताया गया हैं।
1.एलर्जी
एलर्जी की समस्या यह एक आम प्रकार की समस्या हैं एलर्जी की समस्या यह कई कारणों की वजह से हो सकती हैं। इसी लिए किसी भी शैम्पू का उपयोग करते समय यह देखना हैं की इसमें कौन कौन सी जड़ी-बूटियाँ शामिल हैं। इसी तरह से पतंजलि केश कांति शैम्पू का उपयोग करते समय यह देखना हैं की इसमें कौन कौन सी जड़ी-बूटियाँ शामिल हैं ताकि एलर्जी ना हो सके।
पतंजलि केश कांति और अन्य शैम्पू की तुलना
विशेषताएं | पतंजलि केश कांति शैम्पू | अन्य शैम्पू |
मुख्य घटक | एलोवेरा करकुमा अमाडा | विभिन्न प्रकार प्राकृतिक तत्वों |
सुगंध | हल्की और हर्बल | विशेष शैम्पू में ही होती हैं |
उपयोग | बालों को मजबूत करने में और गंदगी को साफ करने में | बालों की सिर्फ गंदगी को साफ करने के लिए |
प्राकृतिक तत्व | हाँ | नहीं |
कीमत | मध्यम | महंगा |
पतंजलि केश कांति शैम्पू का उपयोग कैसे करना हैं
पतंजलि केश कांति शैम्पू के बालों के लिए कई सारे प्रकार के लाभ हैं इन सभी लाभों का उपयोग करने के लिए इस शैम्पू का सही से उपयोग करना पड़ता हैं। पतंजलि केश कांति शैम्पू क कैसे उपयोग करना हैं यह बताया हुवा हैं।
- सबसे पहले अपने लबें बालों को पानी से अच्छी तरह साफ पानी से धो लेना हैं।
- पतंजलि केश कांति शैम्पू को उचित मात्रा में हाथ में निकलना हैं।
- हाथों की उँगलियों के माध्यम से सिर की त्वचा में हल्के हल्के हाथों से बालों को शैम्पू से धो ना हैं।
- अगर आपके बालों की लबाई काफी ज्यदा हैं तो पतंजलि केश कांति शैम्पू को थोड़ी ज्यदा मात्रा में उपयोग में लेना हैं।
- इस शैम्पू को बालों में 3-4 मिनिट तक रखना हैं।
- अंत में बालों को साफ पानी से धो लेना हैं और सुखा लेना हैं।
पतंजलि केश कांति शैम्पू में कौन कौन सी जड़ी-बूटियाँ हैं
पतंजलि केश कांति शैम्पू में कई जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया गया हैं। इनमें से कुछ मुख्य जड़ी-बूटियाँ हैं जिसके बारे में निचे बताया गया हैं।
जड़ी-बूटियाँ | लाभ |
एलोवेरा करकुमा अमाडा | यह बालों मेंलबें समय तक नमी बनाए रखता हैं। |
लॉसनिया इमामिया | यह बालों को सुदंर और प्राकृतिक चमक को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता हैं। |
बबूल कंसिना | इसके कारण हमारे बालों की मजबूती बढ़ जाती हैं। |
करकुमा लोंगा | यह बालों की जड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता हैं। |
सोरालिया कोरिफो | इसमें विटामिन C भरपूर मात्रा में होता हैं और विटामिन C हमारे बालों लिए काफी फायदेमंद होता हैं। |
टिनोस्पोरा कॉन्फिलिया | यह स्कैल्प को शुद्ध करता है और रक्त परिसंचरण को बढ़ाता हैं। |
पतंजलि केश कांति शैम्पू से जुडी सावधानियाँ
पतंजलि केश कांति शैम्पू का इस्तेमाल करते समय कुछ विशेष सावधानियों को ध्यान में रखना बेहद जरुरी होता हैं। इसी लिए पतंजलि केश कांति शैम्पू से जुडी कुछ मुख्य सावधानियों के बारे में निचे बताया हुवा हैं।
- अगर आपको किसी भी प्रकार की जड़ी-बूटी से एलर्जी हैं तो शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लेना हैं उसके बाद ही उपयोग करना हैं।
- पतंजलि केश कांति शैम्पू का उचित मात्रा में ही उपयोग करना हैं।
- बालों को शैम्पू से धोते समय यह ध्यान में रखना हैं की शैम्पू गलती से आखों में ना चला जाए।
- बाल धोने के बाद तुरंत तेज धूप में बाहर न जाएं, इससे बालों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती हैं।
- बच्चों की पोहचं से दूर रखना हैं।
- शैम्पू को ठंडी और सुखी जगह पर रखना हैं।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q 1. पतंजलि केश कांति शैम्पू की कीमत क्या हैं ?
पतंजलि केश कांति शैम्पू की कीमत 100-150 रुपे के आसपास बजार में किसी जनरल स्टोर या मेडिकल में से आसानी से मिल जाएगा।
Q2.बालों के लिए कौन सा पतंजलि शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए ?
बालों को लबें और घने करने के लिए पतंजलि का केश कांति शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए क्यू की इसमें कई सरी प्राकृतिक जड़ी-बूटियों को शामिल कर के बनाया गया हैं ।
Dr. Manoj Vishwakarma ने अपनी B.A.M.S की पढ़ाई बंगलोर से की हैं और आयुर्वेदिक का ज्ञान हासिल किया हैं। इस वेबसाईट पर वे Herbs से संबंधित जानकारी विस्तार से लोगों तक पहुचाते हैं।
2 thoughts on “बालों को मजबूत बनाये और सिल्की बनाने के साथ जानिये पतंजली केश कांति शैम्पू के फायदे”