लकमी भारत की सबसे बहेतरीन ब्रांड में से एक हैं जिसके कई तरह के उत्पाद हमें देखने को मिलते हैं। आज इस लेख में हम इस ब्रांड की एक क्रीम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसका नाम हैं Lakme Absolute Cream। हम यहाँ पर Lakme Absolute Cream Ke Fayde क्या हैं इस क्रीम के नुकसान क्या हैं?, इस क्रीम में क्या सामग्री उपयोग में ली गई हैं आदि चीजों के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। इस लेख को पढ़ कर शायद आपके लिए भी लकमी ऐब्सलूट क्रीम एक पसंदीदा क्रीम बन जाए इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढे।
Lakme Absolute Perfect Radiance Cream क्या हैं?
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम चहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली एक क्रीम हैं जो आमतौर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन ब्यूटी स्टोर पर पाई जाती हैं। Lakme Absolute Perfect Radiance Cream अच्छी क्वालिटी में आने वाली एक स्किनकेर हैं। इस क्रीम को मुख्यरूप से स्किन ब्राइट करने यानि चमकदार करने के लिए और स्किन को सुंदर करने के लिए उपयोग में लिया जाता हैं। इस क्रीम के और भी लाभ होते हैं जो नीचे विस्तार से बताए गए हैं।
लक्मे ऐब्सलूट परफेक्ट रैड्यन्स क्रीम के फायदे (Lakme Absolute Cream Ke Fayde)
लकमी ऐब्सलूट परफेक्ट रैड्यन्स क्रीम के त्वचा के लिए कई महत्वपूर्ण लाभ मिलते हैं जो इस प्रकार हैं।
1.त्वचा क हाइड्रैट रखे
त्वचा में पिम्पल और सावलेपन का कारण होता हैं त्वचा का पूर्ण रूप से हाइड्रैट ना रहना। लेकिन लकमी ऐब्सलूट क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रैट रखने का काम करती हैं जिससे आपको पिम्पल की समस्या नहीं होती हैं और आपकी स्किन सावलेपन का शिकार नहीं होती।
2.त्वचा को रैड्यन्स गलो प्रदान करे
लकमी ऐब्सलूट क्रीम का रोजाना उपयोग करने से स्किन को गलो मिलता हैं और आपकी चहरे की त्वचा बेहद आकर्षक बनती हैं। इस तरह लक्मे ऐब्सलूट को आप अपने रूटीन में शामिल कर सकते हैं और गलो के लिए इसका इस्तेमाल बेजीजक कर सकते हैं।
3.स्किन को बेदाग बनाए
लकमी ऐब्सलूट क्रीम का ब्राइटनिंग इफेक्ट आपकी अनीवन स्किन टोन को सुधारता हैं और त्वचा पे दाग-धब्बों को कम करता हैं और उसे बेदाग बनाने में मदद करता हैं।
4.नॉन ग्रीसी बनाए
त्वचा को नॉन ग्रेसी बनाए यानि यह क्रीम लगाने लाइट वैट और नॉन ग्रेसी फार्मूला उपयोग करती हैं जिसे लगाने के बाद आपकी त्वचा इसे तुरंत ऐब्सॉर्ब कर लेती हैं और आपको एक सॉफ्ट टेक्स्चर मिलता हैं।
5.स्किन को मुलायम करे
स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए लकमी ऐब्सलूट क्रीम बहूत फायदेमंद हैं इसमे मिलने वाले इनग्रेडिएंट से आपको कुछ ही दिन के उपयोग के बाद स्किन में एक सॉफ़्टनेस देखने को मिलती हैं और आपकी स्किन बहूत मुलायम और सुंदर दिखने लगती हैं।
अन्य लाभ
इसका एक अन्य फायदा यह भी हैं के ये daily use के लिए एक बहेतरीन विकल्प हैं इसका उपयोग आप अपने डेली रूटीन में कर सकते हैं और इस क्रीम का फायदा हर दिन उठा सकते हैं। यह आपको ऑफिस या घर या किसी फंगक्शन में बहोत अकर्षक पर्सनैलिटी बनाने में मदद करती हैं।
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम के नुकसान (Lakme Absolute Cream Side Effects in Hindi)
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम का उपयोग करना आमतौर पे बेहद सुरक्षित हैं और इसके कोई बड़े दुष्प्रभाव नहीं होते हैं लेकिन कुछ केस में इसका अलर्जिक रिएक्शन या फिर थोड़ी सी स्किन में जलन या इतचिंग होती हैं।
इस क्रीम के उपयोग के बाद यदि आपको कोई स्किन में जलन जैसी या फिर कोई अलर्जिक रिएक्शन जैसी समस्या हो तो इसका उपयोग आप छोड़ सकते हैं। हालकी ऐसा बहूत ही कम होता हैं। साथ ही इसका उपयोग करने से पूर्व इससे संबंधित सावधानी को ध्यान से पढे।
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम से संबंधित सावधानी
- इस क्रीम का उपयोग 18 साल की ऊपर की आयु वाले ही लोग करे।
- अगर इसके इस्तेमाल से त्वचा में खुजली या जलन या अन्य कोई समस्या हो तो इसका use ना करे या चिकित्सक से बात करे।
- इसका बताई गई मात्रा में उपयोग करे।
- अगर यह क्रीम इक्स्पाइर हो तो इसका उपयोग करना सुरक्षित नहीं होता है इसलिए इक्स्पाइर डेट का बहूत ध्यान रखे।
- छोटे बच्चों पे इसका उपयोग सुरक्षित नहीं।
- इसे ठंडी और सुरक्षित जगह पर ही स्टोर करे।
- चहरे की त्वचा के लिए ही इसका इस्तेमाल करे।
ये भी पढे:विटामिन बी 12 की कमी के लिए सुप्राडीन टैबलेट
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम कैसे इस्तेमाल करे?
आइए अब जानते हैं लक्मे ऐब्सलूट क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना हैं। इसका उपयोग करना बेहद आसान हैं नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।
स्टेप 1: पहेले अच्छी सी फेश वॉश से अपने चेहरे को धो ले।
स्टेप 2: अब टोल से चहरे को पोंछ ले और उंगली के माध्यम से क्रीम का छोटा सा अमाउन्ट ले और इसे अपने चहरे पर लगा ले साथ ही हल्की मालिश करके ऐब्सॉर्ब होने तक का इंतजार करे।
इस तरह इस क्रीम को आप दिन में दो बार उपयोग ले सकते हैं या नहाने के बाद फ्रेश चहरे पर इसे लगा सकते हैं।
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम का उपयोग (Lakme Absolute Cream Uses in Hindi)
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम का उपयोग चहरे को चमकदार यानि गलो देने के लिए किया जाता हैं साथ ही इसे चहरे को सुंदर एवं आकर्षित रखने के लिए भी उपयोग में लिया जाता हैं। इस क्रीम का use डेली सूटेबल माना जाता हैं इसलिए इसका इस्तेमाल करने से चहरे के लिए फायदे मिलते हैं। जैसे यह क्रीम चहरे को ऑइली बनाने से बचाती हैं ये क्रेम और चहरे की अनीवन टोन को ठीक करते हैं।
लक्मे ऐब्सलूट क्रीम की सामग्री (Ingredients)
lakme absolute क्रीम में केमिकल मुक्त इनग्रेडिएंट का उपयोग हुआ हैं जो इस प्रकार हैं ।
सामग्री |
---|
पानी |
स्टीयरिक ऐसिड |
पाल्मिटिक ऐसिड |
नियासिनामाइड |
ग्लिसरीन |
आइसोप्रोपिल मायरीस्टेट |
एथिलहेक्साइल मिथोक्सीसीननेट |
टाइटेनियम डाइऑक्साइड |
एल्यूमिनियम हाइड्रॉक्साइड |
पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड |
सीटाइल अल्कोहल |
डाइमेथिकोन |
ब्यूटाइल मिथोक्सीडिबेंजोयलमेथेन |
परफ्यूम |
सोडियम एस्कॉर्बिल फॉस्फेट |
टोकोफेरोल एसीटेट |
एलेंटोइन |
एक्रिलेट्स/कार्बामेट्स |
FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.1 लक्मे परफेक्ट रेडिएशन डे क्रीम के क्या फायदे हैं?
लक्मे ऐब्सलूट परफेक्ट रेडिएशन क्रीम से त्वचा चमकदार होती हैं, ऑइली त्वचा ठीक होती हैं, स्किन टोन में सुधार आता हैं और त्वचा से पिम्पल ठीक होते हैं।
Q.2 लक्मे परफेक्ट रेडिएशन डे का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
इस क्रीम का उपयोग दिन में करना चाहिए और हमेशा चहरे को धो कर सूखा कर लगाना चाहिए।
Q.3 क्या मैं रात में लैक्मे डे क्रीम लगा सकती हूं?
नहीं लक्मे परफेक्ट रेडिएषां क्रीम डे क्रीम को मुख्य रुप से दिन में उपयोग करने हेतु बनाया गया हैं इसका उपयोग रात में नहीं करना चाहिए अन्यथा पिम्पल आ सकते हैं या स्किन में जलन की समस्या हो सकती हैं।
Dr. Radhika ने अपनी B.A.M.S की पढ़ाई अहेमदाबाद से की हैं और साथ उन्होंने अलग से Beauty Specialist का कोर्स किया हैं जो अपनी skill एवं पढ़ाई के साथ लोगों तक स्किन केयर एवं हेर से संबंधित helpful जानकारी प्रदान करने में सक्षम हैं।
1 thought on “लक्मे ऐब्सलूट क्रीम के फायदे नुकसान और लगाने का तरीका”