Roop Mantra Cream Ke Fayde और नुकसान

Roop Mantra Cream Benefits in Hindi:आज के समय मे हर कोई अपनी स्किन (त्वचा) को लेकर काफी परेशान रहता है, जिसका कारण है की कम उम्र मे ही उनके चेहरे पर फुंसियां, काले धब्बे और निशान होने लगते है जिन्हे सही करने के लिए वह न जाने कितनी प्रकार की क्रीमों और दवाइयों का इस्तेमाल कर उन्हे कम करने के बजाय ज्यादा बढ़ा लेते है। क्योंकि उन्हे इस बात का पता नही होता है की जिस चीज का इस्तेमाल वह दाग, धब्बो को सही करने के लिए कर रहे है उसके न जाने कितने Side effects है। इसलिए जब भी ऐसे मामलो मे किसी क्रीम या दवाई का इस्तेमाल करें तो पहले उसे बारे मे जांच पड़ताल करनी बेहद जरूरी होती है।

यदि आप भी अपनी स्कीन पर होने वाले दाग, धब्बो से परेशान है और न जाने कितनी क्रीमों का इस्तेमाल कर लिया लेकिन अभी तक उनसे छुटकारा नही पा सके है, तो आपको चिंतित होने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपके लिए एक ऐसी आयुर्वेदिक क्रीम लेकर आयें है जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को कुछ ही दिनों मे सही कर सकते है और चेहरे के निशान, फुंसियां, काले धब्बे आदि से राहत पा सकते है।

हम बात कर रहे है ‘रूप मंत्रा’ आयुर्वेदिक क्रीम की यह क्रीम त्वचा विज्ञान द्वारा परखी गई क्रीम है जो खास त्वचा की देखभाल करने के लिए तैयार की गई है। इसकी गैर-चिकनाई और हल्की बनावट के साथ, यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए तैयार की गई है, जो इसे रोजाना इस्तेमाल करने के लिए एकदम सही विकल्प बनाती है। आइये जानते है Roop Mantra Cream ke Fayde और इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी। 

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम क्या है? (Roop Mantra Face Cream)

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम बिना डॉक्टर की पर्ची द्वारा मिलने वाली एक आयुर्वेदिक दवा है, जिसका इस्तेमाल मुख्यत: चहरे पर हो रह कील, फुंसियां, मुहाँसे, निशान और झुरियों को हटाने के लिए किया जाता है, रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम मे कई तरह के गुण आते है जो इसे चेहरे के लिए ओर भी खास बना देते है। रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते है, और इसका नियमित इस्तेमाल करने अपने चेहरे को कील, दाग, धब्बो आदि से मुक्त करा सकते है। 

रूप मंत्रा क्रीम के फायदे (Roop Mantra Cream Ke Fayde/Benefits)

रूप मंत्रा क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसे लगाने पर त्वचा मे कई तरह के फायदे होते है जैसे:- 

1. कील, मुहाँसे, दाग, धब्बे आदि को साफ करना 

रूप मंत्रा क्रीम खास तौर पर चेहरे पर होनी वाली कील, मुहाँसे, दाग, धब्बो आदि को साफ करने के लिए जानी जाती है, क्योंकि इसमे नीम, तुलसी और  एंटीसेप्टिक जीवाणुरोधी गुण पाएं जाते है। इस क्रीम मे इनकी मौजूदगी कील, मुहाँसे, दाग धब्बे आदि को रोकने मे काफी मदद करती है, और आपकी त्वचा को दाग धब्बो से मुक्त रखती है। 

2. चेहरे की पूरी देखभाल करना 

रूप मंत्र आयुर्वेदिक क्रीम एलोवेरा, तुलसी, नीम, चंदन और हल्दी सहित 12 अन्य जड़ी-बूटियों के गुणों से बनी है। इन सामग्रियों का यह अनूठा मिश्रण आपकी त्वचा की पूरी देखभाल करता है, जिससे आपके चेहरे पर एक अनोखी चमक आने लगती है और आपका चेहरा खिला-खिला लगने लगता है। 

3. दैनिक उपयोग के लिए है उपयुक्त 

इस रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम को त्वचा की देखभाल और दिनचर्या के हिस्से के रूप मे हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके प्राकृतिक तत्व और सुरक्षित फॉर्मूलेशन इसे बिना किसी दुष्प्रभाव के दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

4. त्वचा को गहरा पोषण प्रदान करना 

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम त्वचा मे जल्दी अवशोषित हो जाती है, जिससे त्वचा को गहराई से पोषण और नमी मिलती है, यह क्रीम खोई हुई नमी को फिर से उभार देती है जिससे आपकी त्वचा पूरे दिन हाइड्रेट रहती है। 

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम मे इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री (Roop Mantra Cream Ingredietns in Hindi) 

IngredientsBenefits
हल्दी:1. एजेंट या तत्‍व जो सूजन को कम करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
2. वे घटक जिनका इस्‍तेमाल फ्री रेडिकल्‍स की सक्रियता को कम करने और ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस को रोकने के लिए किया जाता है।
3. वो दवा या एजेंट जो सूक्ष्म जीवों को नष्ट और उन्हें बढ़ने से रोकता है।4. त्वचा के रंग को निखारने वाले तत्व।5. त्वचा को फिर से नमी युक्त बनाने वाले और पीएच स्तर को संतुलित करने वाले एजेंट्स।
बादम:1. वे मॉइश्‍चराइजिंग एजेंट जिससे त्वचा को नरम और मुलायम बनाया जाता है।
2. त्वचा को खूबसूरत व बेदाग बनाने का काम करने वाले एजेंट्स।
3. त्वचा की रंगत को हल्का करने वाले एजेंट्स।
4. त्वचा को रूखेपन से बचाने और उसे नरम व मुलायम बनाने वाले एजेंट्स।
एलोवेरा:1.  मुंहासों को साफ करने वाले उत्पाद।
2. ऐसे तत्व, जो त्वचा को चमकदार बनाते हैं।
3. सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा को बचाने वाले तत्व।
4. बढ़ती उम्र और उसके प्रभाव से बचाने वाले तत्व।
5. ऐसे तत्व, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं और पोषण भी देते हैं।

ये भी पढे:निविया क्रीम चेहरे को चमकदार बनाए और पिंपल का सॉल्यूशन

रूप मंत्रा क्रीम के दुष्प्रभाव (Roop Mantra Cream Side Effects in Hindi)

रूप मंत्रा क्रीम पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक क्रीम हैं और केमिकल मुक्त क्रीम है। इस क्रीम का आमतौर पर कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिल हैं और ना ही रिसर्च में इससे संबंधित पर्याप्त जानकारी प्राप्त हुई हैं। इस लिए इस क्रीम का उपयोग करने से पूर्व आपको इसका स्किन पर पेच टेस्ट लेना चाहिए और फिर निश्चिंत हो कर इस क्रीम का उपयोग करे।

रूप मंत्रा क्रीम त्वचा को गौरा करने के लिए अच्छा है? (Roop Mantra Cream Ayurvedic Cream)

रूप मंत्रा क्रीम मे मिलाई गई जड़ी-बूटियाँ त्वचा की रंगत निखारने , काले धब्बे, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, डार्क सर्कल्स, झुर्रियों को दूर करने और उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकने में काफी मदद करती हैं। इसलिए कहा जा सकता है की रूप मंत्रा क्रीम के नियमित इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को गौरा भी कर सकते है। 

रूप मंत्रा क्रीम की कीमत कितनी है? (Roop Mantra Cream Price) 

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक कोल्ड क्रीम की कीमत की बात करें तो इसमे 100 ग्राम वाली क्रीम की कीमत 149 रुपए है। 

रूप मंत्रा क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? (Roop Mantra Cream Uses In Hindi)

  • रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम को अपने चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को फेश वॉश से धो ले ओर फिर एक तोलिए से चेहरे को साफ कर ले। 
  • इसके बाद क्रीम को अपनी हथेली मे ले ओर धीरे-धीरे अपने चेहरे पर लगाना शुरू करें। 
  • ध्यान रहे की क्रीम आपके चहरे पर ठीक तरह से लगी है या नही। 

रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम से जुड़े सुझाव (Tips for Roop Mantra Ayurvedic Cream)

  • अपना चेहरा धोने के लिए सामान्य तापमान या गर्म पानी का इस्तेमाल करें। 
  • रूप मंत्रा क्रीम लगाने से पहले अपना चेहरा फेश वॉश से धोएँ। 
  • रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल न करें, डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराल का ही इस्तेमाल करें। 
  • रूप मंत्रा क्रीम को फ्रिज मे न रखे। 
  • यदि आप रूप मंत्रा क्रीम का इस्तेमाल करते है तो पानी भरपूर मात्रा मे पिये। 
  • इसके साथ ही क्रीम लगाने के बाद प्रभावित क्षेत्र को रगड़ने या खरोचने से माना किया जाता है। 

रूप मंत्रा क्रीम से संबंधित प्रश्न रिव्यू

Q1. रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम चेहरे के लिए सही मानी जाती है या नही?

Answer – रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम खास तौर पर चेहरे निखारने, काले धब्बे, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, डार्क सर्कल्स, झुर्रियों को दूर करने के लिए जानी जाती है। 

Q2. रूप मंत्र क्रीम तैलीय त्वचा के लिए अच्छा है?

Answer – रूप मंत्र चेहरे पर अतिरिक्त तेल और सीबम के जमाव को नियंत्रित करने मे काफी मदद करती है। 

Q.3 रूप मंत्रा क्रीम लगाने से त्वचा में जलन हो तो क्या करे?

अगर इस क्रीम के उपयोग के बाद अगर आपको जलन महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले और इस क्रीम का उपयोग ना करे। क्योंकि जलन होने का मतलब एक ही होता हैं के यह क्रीम आपके लिए सूटेबल नहीं।

Leave a Comment